जिन्दगी बहूत खूबसूरत है हो सके तो कभी मन की आँखों से देखना!
जिन्दगी में हर किसी को उतार चडाव देखने को मिलते है हर बार मन् हारता हुआ सा नज़र आता है ना चाहते हुए भी मन में उठने वाले ख्याल मन में हलचल पैदा कर देते है जो हमारे अंतर्मन को कमजोर कर देता है मनो लगता है है दुनिया में हमारा कोई अस्तित्व नही है हमसे कोई खुश नही है॥
ऐसे ख्याल मन् को अक्सर दुविदा में डाल देते है की क्या करे या क्या ना करें, एसे वक्त में अच्छा सोच पाना मुस्किल सा लगता है , जो हमरे मन को अन्द्कार से निकलने नही देते और अपने में धीरे धीरे समा लेते है ॥ ऐसे हालत में मन पे काबू पा लेना मतलब अपने मन को जीत लेना होगा॥
हम हमेशा जिन्दगी में अच्छे और बुरे दोनों काम करते है और जब भी मन में ऊपर कहे गए हालत उत्पन हों तो आप उन् खूबसूरत लम्हों को याद करे जिसके कारण आपके चेहरे पे हसी आई हो, उन् लम्हों को याद करे जब आपके कारण किसी के आंसूं को आपने एक खिलखिलाती मुस्कराहट दी हो, उन् खूबसरत लम्हों को याद करें जब पुरा दिन बिताने के बाद आपने रात में चैन की साँस ली हो , उन् लम्हों को याद करें जब किसी ने आपकी प्रसंशा की और किसी को आपकी जरुरत पड़ी हो...
यकीन करें ये सारे लम्हे आपके मन में एक नई उमंग एक नई ताज़गी भर देंगे और आपको जीने की एक नई राह देंगे और सच माने दुःख के पल क्षण में दूर हो जायेंगे और खुशिया आपके कदम फिर से चूमेगी...
एक खिल्किलाती मुस्काराहट आ जायेगी आपके लबो पे उन् सुंदर लम्हों को याद करें, और वैसे भी किसी ने कहा है ना मुस्कराहट हर गम को दूर कर देती है :)
तो अगली बार जब भी आपका मन विचलित हो आप मेरी इन् बातो पे गौर फरमाइयेगा !!
उसी खूबसूरत मुस्कारत के साथ फ़िर लौटूंगी अपनी नई पोस्ट लेके !
लेखिखा
"दिव्या"
बहुत खूबसूरत विचार -- अच्छा लगा
ReplyDeleteइस बार यही करूँगा..
ReplyDeleteअच्छे विचार लिखने के लिए शुक्रिया
ReplyDeleteमुस्कुराहट जीवन को एक हौसला देती है...बढ़िया प्रस्तुति....धन्यवाद
ReplyDeleteसही विचार!
ReplyDeleteBahoot Bahoot Shukriyaa aap sabhi ka .. Bahoot Sukriya...
ReplyDelete