जिन्दगी शब्द अपने आप में एक पहेली है जिससे समझ पाना एक आदमी के बस में नही...
जिन्दगी एक अनकहा खवाब है जो ख़ुद में अनेक रंग समेटे हुए है, कुछ खुशी के रंग, कुछ गम के रंग और कुछ ऐसे एहसास जो भुलाये नही बुले जाते है॥
जिन्दगी एक समुन्दर की लहर है जो आपको छु कर जब गुज़रती है तो मनो एक ख़ूबसूरत एहसास आपके ज़हन में भर जाती है, और इन लहरों के जितने करीब जाओगे उतने ही उसमे समाते जाओगे ...
जिन्दगी एक दिया है जो अपने में एक गहरे अंधेरे को समेटे हुए है... जैसे लहरें अपने में सब कुछ समेट वैसे ही जिन्दगी की रोशनी आपको खुशिया तो देती है और इससे जितना जाने की कोशिश करोगे येया अन्देरे गलियारों में ले जायेगी जहाँ से निकल पाना मुस्किल है ॥
जिंदगी में कई बार ऐसी बातों का सामना करना पड़ता है जिसका कारण तो हमें मालूम होता है मगर जवाब नही होता॥ उन सब बातों का हमारे जीवन, हमारे अस्तित्व पर बहूत गहरा प्रभाव होता है॥
कुछ लाइन अर्ज़ कर रही हूँ :-
जिंदगी हर पल करवट बदलती है ,
कभी साथ तो कभी दूर चलती है .
बदलती हुई जिंदगी मेरी ,
मेरे जीवन की बंदगी हो गई है
हाँ अब तो आदत सी हो गई है ...
लेखिखा
"दिव्या"
wah divya ji....
ReplyDeletekhoob falsafa hai ye zindagi ka.
aur jeena bhi kaisi aadat hai? Wakai !!
kabhi zindagi ke uppar ghazal likhi thi...
अब न जिद यूँ करो ज़िन्दगी,
कुछ मेरी भी सुनो ज़िन्दगी.
मैं अकेला शराबी नहीं,
लड़खड़ाके चलो ज़िन्दगी.
मुफलिसों का खुदा है अगर,
मुफलिसी में रहो ज़िन्दगी.
बात तेरी सुनूंगा नहीं,
बात फिर भी कहो ज़िन्दगी.
फिर कहाँ है तेरी वो तपिश?
अब तो जिंदा दिखो ज़िन्दगी.
उम्र भर मैं तुम्हारा रहा,
तुम भी मेरी बनो ज़िन्दगी.
मौत 'दर्शन' डराती नहीं,
तुम अगर साथ दो ज़िन्दगी.
shuriyaa Darpan ji
ReplyDeleteBahoot Bahoot umda ghazal likhi hai aapne. Dil ko chu gai.. bahoot khoob!
जिंदगी की परिभाषा बेहतरीन शब्दों मे..
ReplyDeleteधन्यवाद..पढ़ कर अच्छा लगा जिंदगी के बारे में इतने खूबसूरत ढंग से आपने लिखा है जो..
बदलती हुई जिंदगी मेरी ,
ReplyDeleteमेरे जीवन की बंदगी हो गई है
हाँ अब तो आदत सी हो गई है ...
zindagi ko bahut sahi mayane mein alfazon mein piroya hai,sunder.
जिंदगी के बारे में आपने बहुत अच्छी रचना लिखी है
ReplyDeleteवाह !!
Thank you so much Mehak , Anil ji and Vinod ji.. aapne meri kala ko sarahaa aur apna kimti waqt diya..
ReplyDeleteBahoot Shukriya !
Divya
जिन्दगी एक अनकहा खवाब है
ReplyDeleteसुंदर !