Yoindia मेरी जिन्दगी का अक हसीन हिस्सा है जिसे मैं चाह कर भी ख़ुद से दूर नही कर सकती हूँ! हर एक पल यहाँ पर गुज़ारा हुआ एक खूबसूरत खवाब है, जो मुझसे मेरी जिन्दगी से इस कदर जुड़ गया है की शायद अब बयान करना मुस्खिल सा लगता है! योइनिडिया युहीं हमेशा खिलखिलाता रहे बसी यही दुआ करती हूँ!
कितने ही उतार चडाव आए योइंडिया में पर आज भी यहाँ वोह महक अब भी बाकी है ! यहाँ से मुझे बहूत कुछ सीकने को मिला , नए दोस्त मिले , नई-२ बातें सीकी , नए रंग देखे दुनिया के और थो और हर सपना मैंने अपने अल्फाज़ से सजाया !
ना दिन की परवाह या शाम की परवाह , यहाँ मस्ती में डूब कर सब इतने खो जातें है की वक्त का पता ही नही चलता ! आज की बात ही देख लो॥ सुबह के ९.३० बजे से ऑनलाइन हूँ यहाँ पर और अब इस वक्त रात के ९ बजने को आए है...कब दिन शुरू हुआ और कब रात हो गई पता ही नही चला !
बहूत सारी कटती मीटी यादें है , यहाँ हम सब अक परिवार की तरह है जहाँ लड़ना ,मानना, चिलाना , और बहूत सारी मस्ती करते है॥
बस ये कारवां युहीं आगे बढता रहे हमेशा हमेशा .......
लव यू योइंडिया॥
दिव्या
i think i know u????
ReplyDeleteaap wohi divya ho na jo mujeh mili thi...14 april ko..delhi mein..
aameen
apki bat poori ho dua hai
Haan Main wahi Divya hun.
ReplyDeleteHow are u Sakhi .. hope u r fine !